नामांकन-पत्र जमा करने की आज अंतिम तारीख
देवास, 08 नवंबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2018 हेतु जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र 9 नवम्बर शुक्रवार तक निर्धारित स्थानों पर प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम दिन है। नाम निर्देशन पत्र संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्राप्त 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि दिनांक 12 नवंबर 2018 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 14 नवंबर 2018 नियत की गई है। दिनांक 28 नवंबर 2018 को मतदान कराया जाएगा। मतगणना दिनांक 11 दिसंबर 2018 को कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 10 लाख 70 हजार 140 मतदाता है। मतदाताओं को मतदान की सुविधा के लिए 1427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
नामांकन-पत्र जमा करने की आज अंतिम तारीख
594 Views