50 ग्रामीणों ने कांग्रेस छोड़ी भाजपा में शामिल ,
विधायक ने किया जनसंपर्क
सेंधवा-ग्राम माटियामेल,खोकरी के करीबन 50 लोगो ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा परिवार में शामिल हुए । पशुपालन मंत्री ने गमछा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई । उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने देते हुए बताया कि मटियामेल व खोकली गांव के लोग जो ईसाई धर्म का पालन करते है वे भाजपा सरकार की विकास योजनाओं से प्रभावित हो कर भाजपा में सम्मलित होने का निर्णय लिया है । भाजपा की सदस्यता लेने के बाद लोगों ने कहा कि कांग्रेस यह मानती है कि ईसाई समाज कांग्रेस का पक्का समर्थक है । यह सही नही है जो समाज के हिट में काम करेगा समाज उसके साथ रहेगा । भाजपा सबका साथ सबका विकास करती आ रही है इस लिए हम भाजपा में सम्मलित हुए है । यह उनके मुंह पर करारा तमाचा है,कांग्रेस ने कभी भी समाज के हित् के लिए कोई काम नही किया। मंत्री आर्य ने सभी के गले मे गमछा डाल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भीमला दादा,रेमसिंग,कुँवरसिंह आर्य,सुदामा डावर बंटू आर्य एवं अनेको कर्तकर्ता उपस्थित थे।
50 ग्रामीणों ने कांग्रेस छोड़ी भाजपा में शामिल , विधायक ने किया जनसंपर्क
551 Views