देवास, 04 नवंबर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु देवास जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रेक्षकगण नियुक्त किए गए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 170-सोनकच्छ एवं 171-देवास के लिए व्यय प्रेक्षक श्री आशीष सिंह नियुक्त किए गए है। श्री सिंह का मोबाइल नम्बर 7772073171 है। इनके लायजनिंग अधिकारी श्री आर.एन.बोहरे वाणिज्यकर अधिकारी है, जिनका मोबाइल नम्बर 8989981191 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपीपल्या के लिए व्यय प्रेक्षक श्री सचिन भड़ाना को नियुक्त किया गया है। श्री भड़ाना का मोबाइल नम्बर 7771849172 है। इनके लायजनिंग अधिकारी श्री संजय विजयवर्गीय सहायक वाणिज्यकर अधिकारी है, जिनका मोबाइल नम्बर 8827207629 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 173-खातेगांव एवं 174-बागली के लिए व्यय प्रेक्षक श्री एनएस पार्थसारथी नियुक्त किए गए है। श्री पार्थसारथी का मोबाइल नम्बर 7771857174 है। इनके लायजनिंग अधिकारी श्री मंगलम सिंह सहायक वाणिज्यकर अधिकारी एवं श्री विनोद नायर उपयंत्री जनपद पंचायत बागली है, जिनके मोबाइल नम्बर क्रमश: 9111171591 व 9827214359 है। निर्वाचन संबंधी मामलों के संबंध में कोई भी व्यक्ति प्रेक्षकगणों से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षकगण देवास में
485 Views