513 Views
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
देवास, 04 नवंबर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 07272-250760 है। इसके अलावा दूरभाष क्रमांक 07272-250666, दूरभाष क्रमांक 07272-250710, दूरभाष क्रमांक 07272-250720, दूरभाष क्रमांक 07272-250730, दूरभाष क्रमांक 07272-250740 भी कार्यरत हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07272-259999 है।