650 Views
प्रिन्स बैरागी
देवास-पार्षद दिलीप बाँगर ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए आज भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्याग पत्र दे दिया।
पार्टी के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार को जिला कार्यालय पर उन्होंने अपना त्याग पत्र सौंप दिया।शुरू से ही बगावती तेवर दिखाते हुए बाँगर पार्टी एव राजपरिवार का लगातार विरोध करते नजर आ रहे थे। और यही नज़ारा उनकी नामांकन वाली रैली में भी देखने को मिला।
बगावत के बुलन्द स्वर में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि इस बार जवाब दिया जाएगा।
यदि बाँगर के यही तीखे तेवर बरकरार रहे तो निश्चित ही देवास विधानसभा का मुकाबला दिलचस्प ही नही बल्कि कांटे का मुकाबला होगा। और कही न कही बाँगर इस मुकाबले में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।