रामकोला में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
कई भाजपाइयों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
सेंधवा – दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज होने लग गई भाजपा ने जहां ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर प्रचार किया भाई कांग्रेस में धनोरा चाचरिया बेल्ट में ग्राम रामकोला में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्राप्त जानकारी के अनुसार कई भाजपाइयों ने कांग्रेस के अधिकृत सदस्यता ग्रहण ग्रहण की कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में कई सारे नेता एक मंच पर दिखाई दिए तो वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष सुखलाल परमार ने विरोध के स्वर मुखर करते हुए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी ग्यारसी लाल रावत का क्षेत्र में भारी विरोध होने की बात कही तथा इस संबंध में संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं से बात कर आगे की रूपरेखा निर्माण की बात की ।रामकोला में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया । इस दौरान ग्यारसीलाल ने भाजपा सरकार की नाकामियो को गिनाया तथा कांग्रेस के सत्ता में आते ही किसान कर्जमाफी की बात कही । सेंधवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी ग्यारसीलाल रावत ने रविवार को चुनावी प्रचार का शंखनाद किया। ग्राम रामकोला स्थित मुंडिया बाबा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी ग्यारसीलाल रावत ने चुनावी आमसभा के बाद प्रचार का शुभारम्भ किया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी सबसे पहले किसानो का कर्ज माफ़ किया जाएगा।किसानो को बिजली के भारी बिलो से मुक्ति दिलाई जायेगी।जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब सेंधवा विधानसभा में हजारो नवजवानों को रोजगार दिया गया था जबकि पिछले पन्द्रह सालो में शिवराज सरकार ने एक भी युवा को नोकरी नही दी। उन्होंने ह्जारो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में सभी को कांग्रेस पार्टी को जिताने का संकल्प दिलाया। सभा को कांग्रेस नेता हरचरणसिंह भाटिया, राजेन्द्र मोटियानी, डॉ अब्दुल रहुफ, मनोहर गोले ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिरधारीलाल गोयल, पवन अग्रवाल, रवि नाइक, दिलीप काका, अशोक तायल, नरेंद्र तिवारी, गौतम गर्ग सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यक्रम में कैलाश मालवीया ने किया।
सेकड़ो ग्रामीणों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा।
इस दौरान लगभग 200 से अधिक ग्रामीणों ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।इनमे मेंडलिया पानी के सरपंच गुच्छिया एवं उनके साथी, केरमला के पूर्व सरपंच शोभाराम रावत, मोहन पडावा से बियानसिंह एवं 20 साथी, ग्राम देवली से चन्दरसिंह के साथ साथी, कद्वाझिरा से रिछा पटेल, टपकला से वेलिया पटेल आदि ने अपने समर्थको के साथ सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया
रामकोला में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न कई भाजपाइयों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
550 Views