प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर मनाया दीपोत्सव
देवास। अखण्ड भारत के लिए संकल्पित उस्ताद फाउण्डेशन व मराठा सेवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में धनतेरस की पूर्व संध्या पर छत्रपति शिवाजी व महाराणा प्रताप की गौरवशाली प्रतिमाओं पर अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़ के नेतृत्व में माल्यार्पण व मिट्टी के दीपक प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाते हुए शहरवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित सर्व समाजजनो ने अपने-अपने घरो के साथ आसपास के महापुरूषों, इष्टदेव, प्राचीन स्मारकों, नदी-तालाबों की सफाई कर, युवाओं की इस ओर ध्यान आकर्षण कर दीप जलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयोजक प्रदीप कोलनकर, विकास दायमा, दीपसिंह पवार, लोकेन्द्र, मोंटी जाधव, शैलेन्द्रसिंह, योगेश निराटकर, गोपालसिंह, विजय पांचाल, धीरजराव कोसे, भूपेन्द्र चढ़ोकर, हर्ष चढ़ोकर आदि उपस्थित थे।
प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर मनाया दीपोत्सव
574 Views