719 Views
देवास-आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर रविवार को पर्यवेक्षक टीम देवास से रवाना हो कर अखेपुर पंचायत सेक्टर की पंचायतो मे सभी मतदान केन्द्रो का पर्यवेक्षण किया गया।
साथ ही ग्राम डबल चौकी स्थित पुलिस चौकी (चेक पोस्ट) का निरीक्षण भी कीया ।
चौकी प्रभारी श्री पवन जी यादव द्वारा चेक पोस्ट की गतिविधियो से अवगत कराया गया ।
साथ ही सह-सचिव लखन मीणा (ग्रा.पं.अखेपुर) द्वारा पंचायत क्षैत्र अखेपुर कें मतदान केन्द्र-110,114व 115 की यथा स्थिति से अवगत कराया ॥