546 Views
28 नवंबर को मतदान के लिए दिया संदेश
देवास, 03 नवंबर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुासर विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत जिले में मतदाताओं द्वारा अधिक से अधिक मतदान के लिए विभिन्न स्तरों पर गतिविधियां संचालित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में हाटपीपल्या के मतदान केंद्र क्रमांक 64 एवं 65 में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मतदान क्रमांक-218 मेंडिया में भी कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के माध्यम से महिला मतदाताओं को जागरूक किया गया। कलश यात्रा के माध्यम से महिलाओं ने आगामी 28 नवंबर को होने वाले मतदान में मतदान अवश्य करने का संदेश दिया।