570 Views
हरदा
हरदा में कांग्रेस ने वर्तमान विधायक आरके दोगने को पुनः टिकट दिया वहीं टिमरनी में होगा चाचा भतीजे के बीच सीधा मुकाबला।
टिमरनी में बीजेपी से संजय शाह विधायक है जो 10वर्षो से विधायक है वही उनके खिलाफ कांग्रेस ने इन्ही के भतीजे अभिजीत शाह को टिकट दिया है,गौरतलब है कि मंत्री विजय शाह ,संजय शाह के बड़े भाई अजय शाह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है।मकडाई राजघराने के दो युवराज आपस मे मुकाबला करेंगे।