देवास, 02 नवंबर 2018/ स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए यह जरूरी है कि अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण हेतु गहनता से मॉनिटरिंग की जाएं। व्यय नियंत्रण हेतु संलग्न एफएसटी, एसएसटी दल भारत निर्वाचन आयेाग के निर्देशानुसार सख्ती से व त्वरित कार्यवाहियां सुनिश्चित करें। उक्त आश्य के निर्देश शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री आशीष सिंह, एनएस पार्थसारथी तथा सचिन भड़ाना ने दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी के अलावा सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक, एफएसटी, एसएसटी तथा लेखादल के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री आशीष सिंह ने कहा कि सहायक व्यय प्रेक्षक की निर्वाचन के दौरान बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हें एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, लेखादल के अधिकारियों/कर्मचारियों का सतत मार्गदर्शन करना है। साथ ही उनके बीच समन्वय भी स्थापित करना है। उन्होंने व्यय नियंत्रण हेतु सभी टीमों को सक्रियता से कार्य करने के हेतु कहा। एफएसटी व एसएसटी दल के अधिकारियों को अपने क्षेत्र में चुनाव संबंधी व्यय की हर गतिविधि पर नजर रखने तथा वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा है कि स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन के लिए व्यय संबंधी नियंत्रण की सघन मॉनिटरिंग की जाएं। निर्वाचक व्यय प्रेक्षकों ने यह भी कहा कि यदि किसी को मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो वे उनके मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि सहायक व्यय प्रेक्षक अपनी रिपोर्ट अंग्रेजी रूपातंरण में निर्वाचन व्यय प्रेक्षक को भिजवाएंगे। बैठक में निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों ने सहायक व्यय प्रेक्षकों, एफएसटी, एसएसटी, लेखादलों को दिए गए प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने व्यय संबंधी टीमों के अधिकारियों से परिचय किया तथा टीमों के कर्त्तव्यों के साथ अब तक की गई, कार्यवाहियों के संबंध में भी जानकारी ली।
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए व्यय पर नियंत्रण हेतु सख्ती से कार्यवाही करें- व्यय प्रेक्षक श्री आशीष सिंह
543 Views