देवास, 02 नवंबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए जिले की पांचों विधानसभा के लिए 4-4 रिजर्व सेक्टर अधिकारियों की नियुक्त्िा की है। कलेक्टर डॉ. पांडेय ने नियुक्त रिजर्व सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आवंटित किए गए सेक्टरों के मतदान केंद्रों का भ्रमण सुनिश्चित करें। भ्रमण के लिए विभागीय/स्वयं के वाहनों को उपयोग करेंगे।
जारी आदेश अनुसार सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के लिए शासकीय केपी कॉलेज देवास की डॉ. लता धुपकरिया, भारती कियावत, डॉ. आरती वाजपेयी तथा प्राचार्य शासकीय विधि महाविद्यालय डॉ. इनामुर्रहमान को रिजर्व सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। देवास विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला प्रबंधक मप्र स्टेट एम्प्लाइस कॉपोरेशन एमएस तोमर, सहायक प्राध्यापक शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय प्रेमलता चौहान, सहायक प्राध्यापक मंजु ठाकुर तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एनएल बोरना को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक प्राध्यापक शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय आराधना डिकुना, सहायक प्राध्यापक प्रमोद कुमार पलासिया, सहायक प्राध्यापक शशि सोलंकी तथा अनुविभागीय अधिकारी पीड्ब्ल्यूडी महेंद्र चौहान को नियुक्त किया है। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए सचिव कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव राकेश दुबे, सचिव कृषि उपज मंडी कन्नौद केके दिनकर, कृषि उपज मंडी समिति रमेशचंद वास्केल, अनुविभागीय लोक निर्माण विभाग एमएस चौहान को नियुक्त किया है। बागली विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक भू-जल विद आरके गुप्ता, सहायक प्रबंधक मप्र ग्रा.स.वि.प्रा.प इकाई सौरभ जैन, सहायक प्राध्यापक विज्ञान महाविद्यालय ममता पथराड़े तथा सचिव कृषि उपज मंडी समिति जितेंद्र कुमार चौधरी को नियुक्त किया है।
जिले की पांचों विधानसभाओं के लिए 4-4 रिजर्व सेक्टर अधिकारियों नियुक्त
554 Views