व्यय लेखा मानिटरिंग टीम के गठन हेतु कम्प्यूटर आपरेटरों के दायित्व में संशोधन
हरदा 02 नवम्बर 2018/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत प्रेक्षक को कार्यालयीन एवं लाईजनिंग आफिसर की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु गठित व्यय लेखा मानिटरिंग टीम में नियुक्त कम्प्यूटर आॅपरेटरों के दायित्व में संशोधन किया है। उन्होने कम्प्यूटर आॅपरेटर म.प्र.ग्रा. सड़क विकास प्राधिकरण हरदा श्री आनंद पगारे को पूर्व में सौंपे गये दायित्व विडियो अवलोकन टीम 135 हरदा के स्थान पर सामान्य प्रेक्षक 135 हरदा कार्यालय में कम्प्यूटर कार्य, कम्प्यूटर आॅपरेटर जनपद पंचायत हरदा श्री नीरज काले को सामान्य प्रेक्षक 135 हरदा कार्यालय कम्प्यूटर कार्य के स्थान पर विडियो अवलोकन टीम 135 हरदा में कार्य तथा कम्प्यूटर आॅपरेटर जिला पंचायत हरदा श्री हेमन्त कुशवाह को सहायक लेखा टीम (एकाउन्टिंग टीम) 135 हरदा कक्ष क्र. 27 कलेक्ट्रेट हरदा का कार्य सौंपा है। उन्होने निर्देशित किया है कि सभी कर्मचारी तत्काल अपनी उपस्थिति सौंपे गये दायित्व हेतु देवे।