सुरभि भावसार को मिला इंटरनेशनल वूमन लीडरशिप अवार्ड 2025

66 Views

इन्दौर। पत्रकारिता में सक्रियता और उत्कृष्ट ख़बरों के लिए महिला दिवस पर वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस व इंग्लिश न्यूज़ ने शनिवार शाम मैरियट होटल में आयोजित समारोह में पत्रकार सुरभि भावसार को सम्मानित किया। यह सम्मान फ़िल्म अभिनेता व तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अय्यर के बॉस का क़िरदार निभा रहे कमल घिमिरे (भारतीय टीवी अभिनेता), विशाल कपूर (फिल्म निर्माता और बॉलीवुड फैशन आइकन) व विशेष अतिथि अनिल जेठवानी (भारत सरकार), माला सिंह ठाकुर (सामाजिक कार्यकर्ता) और गजेंद्र नारंग (रियल एस्टेट विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता) शामिल थे।

सुरभि आधे दशक से पत्रकारिता में सक्रिय है साथ ही, स्वतंत्र लेखन भी करती है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर संजीदगी से ख़बरें लिखने के कारण उन्हें यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है। इस मौके पर सुरभि को माला ठाकुर, अतुल तिवारी आदि ने शुभकामनाएँ दी।

Translate »