आज दिनांक 02.11.18 को खिरकिया में खाद्य एवम औषधि प्रशासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, नगर परिषद और नायब तहसीलदार मेडम के साथ होटल, किराना, फल दुकाने और डेयरी का निरीक्षण कर मावा, तेल और नमकीन के नमूने शुध्दता की जांच हेतु लिए गए । निरीक्षण के दौरान सड़े गले फल फिकवाये गए, एक्सपायरी खाद्य सामग्री नष्ट कराई गई, निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानों में आसिफ ट्रेडर्स से तेल का नमूना, कृष्णा डेयरी से मावे का सैम्पल, और सत्कार उपहार गृह से नमकीन का सैम्पल लिया गया । भवानी रेस्टोरेंट से बेस्ट बेफोर निकले हुए टोस्ट नष्ट कराए, सभी खाद्य कारोबरकर्ताओ को खाद्य लायसेंस और फ़ूड डिस्प्ले बोर्ड की प्रति दुकान पर चस्पा करने के निर्देश दिए, जांच दल में नायब तहसीलदार सुश्री स्मिता देशमुख, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आशीष आज़ाद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे पी लववंशी, नगर पालिका से सहायक राजस्व निरीक्षक श्री पाँसी जी, आदि उपस्थित थे ।।।
खाद्य एवं औषधि विभाग की कारवाई।
616 Views