655 Views
देवास, 02 नवंबर 2018/ विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदाता अधिक से अधिक मतदान के लिए विभिन्न गतिविधियों संचालित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद परिसर बागली में दीवार पर चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
एसडीएम बागली रानी बसंल ने बताया कि रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया, जिसमें “संकल्प शत-प्रतिशत मतदान का” “मेरा वोट मेरा अधिकार” सहित अन्य मतदाता जागरूकता के संदेश देती हुई रंगोली बनाई। इसी प्रकार दीवार चित्रकला में “मतदान मेरा अधिकार”, “सारे काम छोड़ सबसे पहले वोट दो” को लिखकर मतदान करने का संदेश दिया। रंगोली एवं दीवार चित्रकला के माध्यम से आगामी 28 नवंबर को सभी मतदाताओं से मतदान करने का संदेश दिया गया।