भाजपा के सक्रिय सदस्य श्याम नायक ने दायित्व से दिया इस्तिफा, बने रहेंगे कार्यकर्ता *विमुक्त घुमक्कड जाति के प्रतिनिधित्व की करी थी मांग

609 Views

भाजपा के सक्रिय सदस्य श्याम नायक ने दायित्व से दिया इस्तिफा, बने रहेंगे कार्यकर्ता

*विमुक्त घुमक्कड जाति के प्रतिनिधित्व की करी थी मांग

 

धार | जिले व प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले भाजपा की कार्यसमिति सदस्य और धार जिले के कद्दावर नेता श्याम नायक ने सभी दायित्वों से त्यागपत्र देकर केवल साधारण कार्यकर्ता बने रहना तय किया|
त्यागपत्र सोशल मीडिया व ईमेल के माध्यम से पार्टी प्रमुख को भेजा|
*त्याग पत्र*

#मध्यप्रदेश #में #विमुक्त #घुमक्कड़ #समाज #की #उपेक्षा #से
#भाजपा #प्रदेश #कार्यसमिति #सदस्य #मध्यप्रदेश #एवं #पार्टी #कीसक्रिय #सदस्यता #से #त्यागपत्र #देने #के #संबंध #में।
आदरणीय श्री सुहास भगत जी
प्रदेश महामंत्री भाजपा (संगठन )
भाजपा मध्यप्रदेश।
सादर प्रणाम।
विषय – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मध्यप्रदेश एवं पार्टी की सक्रिय सदस्यता से त्यागपत्र देने के संबंध में।
महोदय,
मध्य प्रदेश में विमुक्त घुमक्कड़ समाज के वोटर्स संख्या लगभग 13.50 लाख है। यह समाज 2003 से लगातार भाजपा से अपेक्षा कर रहा था कि इस वर्ग से एक जनप्रतिनिधि विधानसभा में पंहुचे। क्योंकि कांग्रेस से तो उम्मीद रखना ही बैकार था। भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास से यह उम्मीद जगी थी कि पार्टी इस वर्ग को मौका देगी और इसीलिए भाजपा के घुमक्कड़ प्रकोष्ठ के माध्यम से पार्टी संगठन तक अपनी बात दमदारी के साथ रखते हूये हम सभी ने संगठन से आग्रह किया था कि वह मांधाता विधानसभा, मनासा, आगर या गरोठ विधानसभा से जहां समाज की बाहुल्यता है। वहाँ से अवसर प्रदान करे। ऎसा नहीं है कि वहां योग्य उम्मीदवार नही है। मांधाता विधानसभा से श्री चेतराम नायक संघ के तृतीय वर्ष शिक्षित संवयसेवक है और लगातार 2008 से सक्रिय हैं। मनासा से मोहन खिची प्रथम वर्ष शिक्षित एवं पार्टी के जिला मंत्री है। बाबुलाल सुरावत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं एवं वर्षों से सक्रिय हैं। सरदार नाथ आगर से दावेदार थे। परंतु पार्टी ने किसी को भी इस योग्य नही समझा। भारतीय जनता पार्टी में विगत 32 वर्षों से संगठन में कार्य किया है और पार्टी ने जहां भैजा है वहां रहकर इमानदारी से काम किया है। परंतु पार्टी संगठन का काम इमानदारी से करने वालो को तवज्जो नहीं देती, वह ऎसे कार्यकर्ताओं को तवज्जो देती है जो बगावत करते हैं और इसका उदाहरण धरमपुरी से घोषित प्रत्याशी है।
भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं, परंतु मध्यप्रदेश में उसके द्वारा किये गये निर्णय यह दर्शाते हैं कि वह बडे़ समुदाय की ही पार्टी हैं दबा कुचला समाज का कोई महत्व नही है। भला हो आरक्षण का जिसके कारण एस सी एस टी वर्ग को अपना अधिकार मिल रहा है। अन्यथा भाजपा कांग्रेस इनको भी टिकिट नही देती।
मैने विमुक्त घुमक्कड़ समाज की बैठक में भारतीय जनता पार्टी में अपने 32 साल के राजनैतिक जिवन में अपने लिए नही अपितु जिस समाज का प्रतिनिधित्व करता हूं उस समाज के लिए मांग की थी और समाज को आश्वस्त किया था कि पार्टी इस बार अवश्य टिकट देगी। पंरतु पार्टी ने टिकट देना तो दूर, बात करना तक उचित नहीं समझा। ऐसे माहोल में समाज में घुमना और पार्टी के लिए वोट मांगना संभव नहीं है। अतः पार्टी की सक्रिय सदस्यता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सह संयोजक विमुक्त घुमक्कड़ प्रकोष्ठ भाजपा मप्र से अपना त्यागपत्र भैज रहा हूँ। स्वीकार करने का कष्ट करेंगे। इन्ही अपेक्षा के साथ
श्याम नायक
9425046868

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »