*किसानों को कर्जमाफी पत्र कांग्रेस के लिए बनेगा सर दर्द*
*शून्य प्रतिशत ब्याज पर दिया कर्ज समय पर हो जाता है जमा* – *अंतरसिंह आर्य*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा -* कांग्रेस का किसान कर्ज माफी के पत्र भरवाने कांग्रेस के लिए सरदर्द बन जावेगा । भारतीय जनता पार्टी ने शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को लोन दिया जो समय पर पैसा जमा हो जाता है तो किसान पर कर्ज है कहा । उक्त बात पशुपालन मंत्री अंतरसिंह आर्य ने भाजपा के चुनावी कार्यलय के शुभारंभ पर व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह मुर्गी को पकड़ने के लिए दाने डाले जाते है उसी तरह कांग्रेस सत्ता के लिए जनता को दाने डाल रही है । वह उसमें सफल नही होगी । दिल्ली में हमारा बबर शेर 56 इंच सीने वाला नरेंद्र मोदी बैठा है वह कांग्रेस के मंसूबे पूरे नही होने देगी। हमने क्षेत्र में इतने कार्य करवाये की इसकी खिताब भी लिखी जाए तो वह छोटी पड़ जावेगी । भाजपा ने मुझे आपकी रायविचारी व सांसद की राय से मुझे पुनः प्रत्यक्षि बनाया है आपका आशीर्वाद चाहिए । कांग्रेस के नाम लिए बिना ही कार्यकर्ताओ को विपक्ष से सतर्क रहने के लिए कहा कि सामनेवाला चुनाव जीतने के लिए उतरेगा । हमे चौकना रहकर नाकेबंदी कर गलत काम को रोकना होगा चोर को घर मे घुसने से रोकना होगा । इस अवसर पर सांसद सुभाष पटेल ने कहा कि निमाड़ में रेल लाइन की मंजूरी में अंतरसिंह दादा का बड़ा योगदान है । रेल मार्ग में मुख्यमंत्री की मांग में मंत्री आर्य के कई पत्र सम्मलित होते है । दादा को 50 हजार से अधिक मतों से विजयी बनाने का दायित्व आपका है । इस अक्सर पर बद्रीप्रसाद शर्मा, संजय यादव, ओम खंडेलवाल ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया । आभार छोटू चौधरी ने व्यक्त किया । शुभारम्भ पर बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यकर्ता एकत्रित हुए। मंत्री आर्य ने सुबह साढ़े 10 बजे पूजा कर साढ़े 11 बजे कार्यलय का शुभारंभ किया।