*मतदाता जागरूकता के लिए मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन*
*एस डी एम इलेवन , पंडित मौलाना , रोटरी क्लब एवं पत्रकार इलेवन के बिच हुए रोमांचक मुकाबले*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा –* मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मिया तेज हो गयी है , पार्टिया जहा चुनावी रण में पुरे दम ख़म के साथ उतर चुकी है वही निर्वाचन आयोग भी स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधिया आयोजित कर मतदान के प्रतिशत के बढाने हरसंभव प्रयास में जुटा है | जिले में स्वीप ने कई तरह की रचनात्मकता का परिचय देकर प्रदेश का ध्यान अपनी और खीचा है जिसमे सोशल मिडिया कंटेंट ,आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रो में बेलगाडी दौड़ , नुक्कड़ नाटक इत्यादि प्रमुख रहे है , इसी तारतम्य में एक और नया अध्याय जोड़ते हुए स्वीप की सेंधवा इकाई ने एक और अध्याय गुरूवार को जोड़ दिया जिसमे स्वीप सेंधवा ने विभिन्न सामाजिक एवं प्रशासकीय संगठनो के बिच रात्रिकालीन क्रिकेट मैच का आयोजन किया , जिसे हजारो की संख्या में दर्शको ने देखा और मतदान करने की शपथ ली |
स्वीप के सेंधवा नोडल अधिकारी सुरेश काग एवं सहायक नोडल अधिकारी अनीस शेख एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में रात्रिकालीन क्रिकेट मैच में मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक कर मैच की कमेंट्री के दोरान प्रत्येक बाल पर मतदान करने की अपील की गयी जिसे मौजूद दर्शको ने खूब सराहा | मैच में उतरी टीमो में पनित मोलाना इलेवन , एस डी एम् इलेवन , पत्रकार इलेवन , और रोटरी क्लब इलेवन के बिच मैच खेले गए | मैच के पूर्व पंडित , मोलवी , चर्च के फादर , और गुरूद्वारे के ग्यानी जी ने अपने अपने धर्म के अनुसार शांति पाठ कर मतदान करने की अपील की , अंत में मौजूद सभी दर्शको के साथ अतिथियों एवं सभी खिलाडियों द्वारा 28 नवम्बर को मतदान करने की शपथ ली गयी |
*पंडित मोलानाओ ने जीता फाइनल , पत्रकार रहे उपविजेता*
पहल मैच पंडित मोलानाओ और एस डी एम् इलेवन के बिच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए एस डी एम् इलेवन ने निर्धारित १० ओवेरो में 80 रन बनाए जिसे पंडित मोलानाओ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से 80 रन कुछ ही ओवेरो में बना डाले | एस डी एम् इलेवन की और से तहसीलदार एस आर यादव और सहायक आयुक्त आदिम जाती कल्याण विभाग विवेक पाण्डेय द्वारा अच्छी बल्लेबाजी की गयी वही पंडित मोलानाओ की और से इस्माइल खान द्वारा धाकड़ बल्ल्बजी की गयी |
इधर दुसरे मैच में रोटरी क्लब और पत्रकार इलेवन के बिच खेला गया जिसमे रोत्की क्लब द्वारा पहले खेलते हुए निर्धारित १० ओवेरो में 104 रन बनाए गए , जिसे पत्रकारों ने धुवांधार प्रदर्शन करते हुए ८ ओवेरो में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया | पत्रकारों की और से प्रिंस शर्मा , रमण बोरखड़े , कपिलेश शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की | फाइनल मैच ६ ओवेरो का खेला गया जिसमे पंडित मोलानाओ ने पत्रकरों को आसानी से हरा दिया |
*शपथ ली गयी , ट्राफी वितरित कर मतदान का सन्देश दिया*
अंत में एस डी एम् बी एस कलेश ,एस डी ओ पी राकेश व्यास , सहयक आयुक्त , एवं तहसीलदार तथा स्वीप के पदाधिकारियों द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गयी साथ ही आने वाली 28 तारीख को मतदान करने की शपथ ली गयी जिसमे मोजूद जनसमुदाय ने भी हिस्सा लिया | मैच के दोरान सहायक नोडल अधिकारी अनीस शेख द्वारा मतदान जागरूकता के तहत गाये विभिन्न गीतों की सी डी भी चलाई गयी जिसे भी दर्शको द्वारा खूब सराहा गया |
मतदाता जागरूकता के लिए मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन*
541 Views