सचिन तेंदुलकर ने मना मंडलेकर के लिए भेजी 10 नंबर की उनकी .टीशर्ट ओर वेस्ट विशेष*।

598 Views

 

*सचिन तेंदुलकर ने मना मंडलेकर के लिए भेजी 10 नंबर की उनकी .टीशर्ट ओर वेस्ट विशेष*।

टिमरनी कराटे खिलाड़ियो के क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने मना मंडलेकर कराटे खिलाड़ी एवं चेंजलुमर के लिए अपना ओटोग्राफ किया हुआ 10 नंबर की टी शर्ट भेजी है जिसमें उन्होंने मना के लिए बेस्ट विशेष भी लिखी है टी शर्ट मना को भोपाल बुलाकर यूनिसेफ के एमपी चीफ माइकल जुम्मा एवं अनिल गुलाटी सर ने प्रदान की मना ने पिछले साल इंटरनेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एवं क्रिकेट की महिला कप्तान मिताली राज के साथ मंच साझा किया था जिसमें मना ने अपनी कहानी साझा की ओर जिससे सचिन तेंदुलकर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने मना को ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अपनी तरफ से बेस्ट विशेष भेजी
मना एक चेंजलूमर है जो समाज मे बदलाव के लिए लैंगिक समानता,बच्चो के अधिकारो , ओर महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती है मना खुद एक अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता कराटे खिलाड़ी है और वो सारे अंधविश्वास ओर रूढ़िबादि परम्पराओ को तोड़ कर अपने अधिकारों के लिए लड़कर सामने आई हैं । अब उसका उद्देश्य समाज में बालिकाओ को इतना सशक्त बनाना उनके अंदर इतना आत्मविश्वास जगाना है कि अगर कुछ गलत हो तो बालिकाएं खुद अपने अधिकारों के लिए लड़ सके

मना तिनका सामाजिक संस्था के साथ काम करती हैं जिसमे बह मध्यप्रदेश में बालिकाओ को इतना सशक्त बना कर यहां महिला हिंसा खत्म कर सके।
मना को यह प्रेरणा मना के कोच रितेश तिवारी से मिली और इस काम को कैसे करना है ये सारी चीज़ें हरदा सिनर्जी संस्थान से मिली
मना को एक रोल मॉडल बनाने में , कोच रितेश तिवारी , सिनर्जी संस्थान से विमल जाट,अजय पंडित, विष्णु जैसवाल और यूनिसेफ से अनिल गुलाटी सर का विशेष योगदान है
इसी खुशी के मौके पर
सिनर्जी संस्थान हरदा,तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी, कराटे परिवार अनिल मल्हारें एंव समस्त खेल प्रेमी प्रेमियों ने हर्ष जताया एवं बहुत-बहुत बधाइयां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »