देवास, 01 नवंबर 2018/ विधानसभा निर्वाचन-2018 में स्वीप अभियान अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न स्तरों पर गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकांत पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह के नेतृत्व में दो पहिया वाहन रैली निकाली गई।
वाहन रैली कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से प्रारंभ हुई। रैली के प्रारंभ स्थल पर आकर्षक द्वार बनाया गया। द्वार पर मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स लगाए गए, जिन पर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरक नारे लिखे हुए थे। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली गई। रैली में सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा व अन्य अधिकारियों/ कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली में बाइकर्स मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखे हुए तख्तियां लेकर चल रहे थे तथा मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान अवश्य करने का संदेश दे रहे थे।
वाहन रैली कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से प्रारंभ होकर मधुमिलन चौराहा से टर्न लेकर विकास नगर चौराहा, कैलादेवी चौराहा, जवाहर नगर, सयाजी द्वार, एमजी रोड, तहसील चौराहा, नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक जनता बैंक, सुपर मार्केट, नयापुरा, नाहर दरवाजा, भोपाल चौराहा, सिविल लाइन सयाजी द्वार होते हुए मल्हार स्मृति मंदिर में पर सम्पन्न हुई। रैली के द्वारा आगामी 28 नवंबर को सभी मतदाताओं से मतदान करने का संदेश दिया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाली मतदाता जागरूकता रैली।
551 Views