टिमरनी थानाक्षेत्र के करताना पुलिस चौकी के अंतर्गत चौकी पुलिस स्टाफ द्वारा गुरूवार को अवैध शराब के खिलाफ फिर कार्यवाही की गई । आचार संहिता के बावजूद युवक के पास से अवैध देशी शराब सहित देशी कट्टा पुलिस ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया । करताना चौकी प्रभारी विजय जाट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरूवार शाम 5 बजे सीहोर जिले से हरदा जिले मे नाव से अवैध शराब लेकर गोदागाव गंगेश्वरी तट पर आ रहे संतोष पिता रामअवतार निवासी पटरानी चौकी हरणगांव थाना खातेगांव के पास से दो कैन मे भरी हुई 55 लीटर देशी शराब एवं एक देशी कट्टा आरोपी के पास से जब्त किया गया है।पुलिस को मिली जानकारी अनुसार आरोपी डोंगे से सीहोर से गोंदागांव तरफ नर्मदा नदी पार कर आ रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से दो प्लास्टिक के केन जिनमें हाथ भट्टी की कच्ची शराब करीब 55 लीटर भरी भरी मिला जिसकी कीमती5500/रू बताई गई साथ ही तलाशी लेने पर दाहिनी तरफ अपनी पेंट में खोसे हुए एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस भी आरोपी जप्त किया गया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर सजे खिलाफ धारा 34(2 )आबकारी एक्ट एवं 25; 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी करताना व स्टाफ की स्टाफ की भूमिका रही।
अवैध शराब और देशी कट्टे के साथ एक बदमाश को पकड़ा।
621 Views