खुद की अस्मत बचाने के लिए की वन विभाग के चौकीदार की हत्या।

603 Views

देवास/सोनकच्छ-थानाअंंतर्गत आने वाले ग्राम तालोद, कचनारिया के जंगल के कक्ष क्रमाँक 48 के खेरपठार मे सोमवार की रात (29-10-18) में वन विभाग में चोकीदारी करने वाले देवीसिंह सेँधव पिता तखतसिंह 50 वर्ष निवासी कचनारिया की हत्या कर और लाश को वहीं घटनस्थल पर ही छोड कर हत्यारा फरार हो गया था। मृतक कचनारिया के सरपंच प्रतिनिधि अजाबसिंंह सेँधव का भाई था ।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुलवंतसिंह व थानप्रभारी मनीष मिश्र ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि घटना दिनाँक29-10-18 को रात्री मे ग्राम तालोद के जँगल मे देवीसिंह पिता तखतसिंह सेँधव का शव बरामद हुआ था, जिस पर फरीयादी जितेन्द्र सिंह वनरक्षक कचनारिया बीट कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था । विवेचना के दौरान आसपास के खेत वालों से पुछताछ की गई, जिसमें पता चला कि तालोद निवासी रेखाबाई पति जगदीश बागवान जाती माली 45 वर्ष निवासी तालोद अपने 10 वर्ष पुत्र देवेन्द्र के साथ बकरी चराने जँगल गई थी, इसी दोरान मृतक देवीसिंह ने रेखाबाई को बकरी चराने एवं खेर का पेड काटने से मना करने पर विवाद हुआ था, जिसमें मृतक द्वारा रेखाबाई के साथ झुमा झटकी की, जिस पर रेखाबाई ने अपने साथ लाई कुल्हाड़ी से मृतक देवीसिंह के सिर पर कई बार वार कर हत्या कर दी।उक्त घटना दोपहर 1:48 बजे के लगभग की है।
घटना के समय रेखाबाई का पुत्र देवेंद्र भी साथ ही था, इस खुलासे में देवेंद्र के कथनों के आधार पर अंंधेकत्ल का खुलासा पुलिस ने किया।
वहीं रेखाबाई के पुत्र देवेन्द्र से मिडिया ने बात की तो उसने बताया कि मृतक ने जँगल मे मेरी मम्मी के साथ जबर्दस्ती गन्दी हरकत करने की कोशिश कर रहा था, जिस पर मेरी मम्मी ने कुल्हाड़ी से मृतक के सर पर तीन बार वार कर मार डाला, उस के बाद हम अपने घर पर आ गये। देवेंद्र ने यह भी बताया कि मृतक मेरी मम्मी के साथ पहले भी गन्दी हरकत कर चुका है जिस पर उसे समझाया था।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व खुन से सनी साडी़ उसके घर से बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक ने पाँच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की–पुलिस अधीक्षक अंसुमानसिह ने थानप्रभारी मनीष मिश्र सहित एसआई कुसुम गोयल,एएसआई सँजय सोराष्ट, सुनिल रावत,विकास रजावत को इस अँधे कत्ल का दो दिन में पर्दाफाश करने पर पाँच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की।
पुलिस ने रेखाबाई को न्यायालय में पेश कर ,रिमांड माँगा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »