किसानों की समस्याओं को लेकर आदिवासी मुक्ति संगठन लामबंद , रैली निकाल , एस डी एम को ज्ञापन सौपा

533 Views

किसानों की समस्याओं को लेकर आदिवासी मुक्ति संगठन लामबंद ,
रैली निकाल , एस डी एम को ज्ञापन सौपा

सेंधवा -जिले में इस वर्ष हुई अल्प बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है। कम बारिश से जल स्त्रोत सूखने से किसानों को परेशानी हो रही है। बिजली कंपनी द्वारा बिजली कम देने से किसानों को समस्या उठानी पड़ रही है। इसको लेकर आदिवासी मुक्ति संगठन द्वारा शहर में बाइक रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय में सभाकर ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई। आदिवासी मांगलिक भवन से बाइक रैली निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। रैली में लोगो ने किसानों को लूटना बंद करो, बिजली कंपनी होश में आओ, बिजली नहीं तो बिजली बिल लेना बंद करो, एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान जैसे नारे लगाए। बाइक रैली पुराने एबी रोड़ से पुराना बस स्टैंड, भवानी चौक, सदर बाजार, मोतीबाग चौक, मुखर्जी चौराहा होते हुए किला गेट रोड से होते हुए किला परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंची। यहां पर सभा आयोजित कर वक्ताओं ने समस्याओं पर अपने विचार रखे। इसके बाद नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई। दिए गए ज्ञापन के अनुसार जिले में इस वर्ष बारिश कम होने से किसानों के उत्पादन पर असर पड़ा है। जल स्त्रोत सूखने से किसानों को सिंचाई में दिक्कत हो रही है। वही बिजली कंपनी द्वारा किसानों को कम बिजली देकर परेशान किया जा रहा है। आदि समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई। इस अवसर पर आदिवासी मुक्ति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गजानंद ब्राह्मणे, मुकेश डुडवे, विजय सोलंकी, कैलाश मोरे, गोरेलाल मोरे, गेंदराम डावर, सूभद्रा परमार, शांतिलाल नरगावे, सुनील मोरे, राजेश कनोजे, चंद्रशेखर सेनानी, रेवसिंह बर्डे, मगन जमरे, दुरसिंह भाई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »