553 Views
देवास -जिले के सहायक आबकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबे के निर्देशन में वृत्त बागली ब क्षेत्र के आमलाताज के पास घेराबन्दी कर आरोपी रविन्द्र सैन्धव को अवैध रूप से प्लेन मदिरा के 400 पाव मोटर साईकिल से परिवहित करते पकड़ा, आरोपी के विरूद्ध म.प्र.आ.अ.1915 की धारा34(2) का प्रकरण दर्ज किया गया।कार्रवाई मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल माथुर, उ.नि. प्रेम यादव, सन्दीप चोहान, आरक्षक गण अरविन्द जीनवाल, राजेश जोशी, शंकर लाल परते, संगीता यादव, अनिल चोहान एवं नीरज यादव का सहयोग रहा।