चौसठवी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

449 Views

चौसठवी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

हरदा 31 अक्टूबर 18/64 वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जिले में आयोजित की गई जिसका समापन नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड पर आज कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री बी.एल. कोचले ने की तथा जिला पंचायत सीईओ श्री एच.एस. मीना, डीएफओ हरदा श्री ए.के. सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मन्दिर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई तथा जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. टैगोर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ खेलकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। सभी खिलाड़ी इसी प्रकार खेल भावना का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदेश का मान बढ़ाए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री एच.एस. मीना ने कहा कि सभी खिलाड़ी अपनी अपनी दक्षता के साथ खेलते हुए यहाँ पर पहुँचे है, राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये शुभकामानाएं प्रेषित की गई । कार्यक्रम में डीएफओ श्री ए.के. सिंह ने कहा कि कि खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ते हुए अपने देश प्रदेश का नाम रौशन करना चाहिए। श्री बी.एल. कोचले ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में आवास व्यवस्था प्रदान करने वाले समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में इन्दौर संभाग प्रथम, उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान एवं नर्मदापुरम् संभाग तृतीय स्थान पर रहा। कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में इन्दौर संभाग प्रथम, नर्मदापुरम् संभाग द्वितीय तथा ग्वालियर संभाग तृतीय स्थान पर रहा। रोलबाॅल प्रतियोगिता बालक वर्ग में इन्दौर संभाग प्रथम, भोपाल संभाग द्वितीय एवं रीवा संभाग तृतीय स्थान पर रहा। रोलबाॅल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में इन्दौर संभाग प्रथम, जबलपुर संभाग द्वितीय तथा उज्जैन संभाग तृतीय स्थान पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »