प्रेक्षक को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देश
हरदा 31 अक्टूबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने रिटर्निंग आफिसर 134 टिमरनी एवं 135 हरदा, जिला आबकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रेक्षक जिला हरदा, जिला पेंशन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा माॅनिटरिंग, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं लाईजनिंग आफिसर व्यय प्रेक्षक, जिला परिवहन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी परिवहन तथा संभागीय परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू हरदा को निर्देशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यय प्रेक्षक के रूप में श्री एम.राजाशेखर, अतिरिक्त कमीश्नर आयकर 2 नवम्बर को जेट एयरवेज से दोपहर 2ः30 बजे इन्दौर आ रहे है। श्री एम. राजाशेखर का मोबाईल नम्बर 9449872410 है। उन्होने निर्देशित किया है कि लाईजनिंग आफिसर 2 नवम्बर को निर्धारित समय पर व्यय प्रेक्षक को एयरपोर्ट इन्दौर से रिसिव कर हरदा लावेंगे। संभागीय परियोजना यंत्री, पीआईयू प्रेक्षक के आवासीय व्यवस्था हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं नवनिर्मित सर्किट हाउस में प्रेक्षक के आगमन के पूर्व कराया जाना सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी व्यय लेखा माॅनिटरिंग प्रेक्षक द्वारा चाही गई समस्त जानकारियाँ अपने स्तर से संकलित कर उपलब्ध करावे।
प्रेक्षक को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देश
460 Views