अष्टमी नवमी पर 21000 चूड़ियों से सजेगा माँ काली का दरबार

67 Views

विभिन्न रंगों की चूड़ियों का उपयोग किया जाएगा जो देवी के श्रृंगार में चार चाँद लगाएगा

हर साल लाखों भक्त देवी के दर्शन के लिए आते हैं। इस बार, 21,000 चूड़ियों से सजे दरबार को देखने के लिए भक्तों में उत्साह है।

कालका धाम चैत्र नवरात्रि महोत्सव

इंदौर। चैत्र नवरात्रि महोत्सव में अष्टमी नवमी के पावन अवसर पर विजयनगर चौराहा स्थित श्री ग्वाल भैरव कालका माता मंदिर में 21000 चूड़ियों से महामाई का दरबार सजाया जाएगा l इसमें विभिन्न रंगों की चूड़ियों का उपयोग किया जाएगा जो देवी के श्रृंगार में चार चाँद लगाएगा l हर साल लाखों भक्त देवी के दर्शन के लिए आते हैं। इस बार, 21,000 चूड़ियों से सजे दरबार को देखने के लिए भक्तों में उत्साह है।

चैत्र नवरात्रि महोत्सव में प्रतिदिन दिव्य श्रृंगार,महाआरती, महाप्रसादी व सप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा महामाई की संगीतमय आराधना भी हो रही हे

किले के रूप में सजा मंदिर


मंदिर प्रांगण को इस बार विशेष रूप से किले की आकृति में सजाया गया है, मंदिर के मुख्य पुजारी राहुल यादव जी ने बताया कि इस विशेष सजावट में हिंदुत्व के रक्षक, महान शौर्यवीर योद्धाओं की वीर गाथाओं का सजीव चित्रण किया गया है। श्रद्धालु यहां आकर इन वीर योद्धाओं की बलिदान गाथाओं एवं शौर्य की कहानियों से परिचित हो सकेंगे।

सवा लाख काली चालीसा पाठ

सवा लाख काली चालीसा पाठ का आयोजन जनकल्याण एवं भक्तों की मनोकामना पूर्ति हेतु सवा लाख काली चालीसा पाठ का विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है। भक्तगण मंदिर प्रांगण में बैठकर यथाशक्ति काली चालीसा पाठ कर सकते हैं। मान्यता है कि काली चालीसा पाठ से भय, शत्रु, रोगों का नाश होता है एवं भक्तों को सुख-समृद्धि एवं विजय प्राप्त होती है।

शतचंडी महायज्ञ एवं अखंड दुर्गा सप्तशती पाठ


शतचंडी महायज्ञ एवं अखंड दुर्गा सप्तशती पाठ महामाई के दरबार में परम पूज्य गुरुदेव श्री योगी पीर रामनाथ जी महाराज (भरतरी गुफा, उज्जैन) के सानिध्य में एवं आचार्य योगेन्द्र पाठक जी के तत्वावधान में 24 विद्वानों द्वारा अखंड संपुटित दुर्गा सप्तशती पाठ एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह महायज्ञ विश्व कल्याण एवं भक्तों की समृद्धि के लिए संपन्न किया जाएगा।

Translate »