देवास, 30 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए घोषित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार देवास जिले में 02 नवंबर 2018 से नाम निर्देशन पत्र लिए जाना प्रारंभ होंगे।
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 2 नवंबर 2018 को निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 9 नवंबर 2018 नियत की गई है। दिनांक 12 नवंबर 2018 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 14 नवंबर 2018 नियत की गई हैं। दिनांक 28 नवंबर 2018 को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 11 दिसंबर 2018 को कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर प्राप्त किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ के नाम निर्देशन पत्र जनपद पंचायत देवास के मीटिंग हॉल, विधानसभा देवास के नाम निर्देशन पत्र अपर कलेक्टर देवास के न्यायालय कक्ष, विधानसभा हाटपीपल्या के नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय कक्ष, विधानसभा खातेगांव के नाम निर्देशन पत्र तहसीलदार देवास के न्यायालय कक्ष तथा विधानसभा बागली के नाम निर्देशन पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवास के न्यायालय कक्ष में लिए जाएंगे।