525 Views
देवास। नगर निगम द्वारा 30 अक्टूबर को शुक्रवारिया हाट, बस स्टैंड, कवि कालिदास रोड, ए बी रोड ,ईदगाह रोड पर सघन निरीक्षण कर 20 किलो अमानक स्तर की पालीथीन का उपयोग करने पर 3 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई व इसी रोड पर पुरानी बिल्डिंग का मटेरियल आम रोड पर डालने पर 1600 रूपये के चालान बनाये गये। कारवाई में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आर.एस. केलकर, मांगीलाल ,चिन्ताराम लावरे का कार्य सराहनीय रहा।