1किलो से अधिक सोना पहने हुए “गोल्ड मेन” को फ्लाईंग स्कवाड ने दबोचा।

597 Views

देवास | रसूलपुर बायपास चौराहा पर निर्वाचन फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने सोना धारी एक व्यक्ति को पकड़ा। उक्त व्यक्ति ने लगभग 1 किलो से अधिक सोना पहन रखा था जो कि अंगूठी, चैन ब्रेसलेट घड़ी आदि के रूप में था । सोने के आभूषणों से लदा यह व्यक्ति लुईस पॉल चोगल झांसी से मुम्बई अपनी कार MH02 CM 6465 से मुम्बई कुर्ला जा रहा था। उससे बातचीत में उसने बताया कि मैं अक्टूबर 17 को झांसी गया था । हमारा 10 दिन का चर्च का कार्यक्रम था यहाँ से मुंबई जाते समय देवास में नाकाबंदी के समय पकड़ा गया। खास बात यह है कि मध्यप्रदेश सहित चार राज्यो में विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग द्वारा सख्ती बरतते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है लेकिन सोने से लदे पकड़े गए इस व्यक्ति को झांसी से मध्यप्रदेश तक किसी ने भी नही चेक किया लेकिन देवास में पकड़ा गया। फ्लाइंग स्क्वाड के अनुसार चुनावी आचार संहिता में कोई भी महिला 500ग्राम तथा पुरुष 250 ग्राम सोने से अधिक के आभूषण नही रख सकता है। इस दौरान कस्टम विभाग के अधिकारी ने बिल देखकर लुइस को अपनी ओर से कागजी कार्यवाही कर जाने दिया। वही लुइस चोगल को औद्योगिक पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »