देवास/सोनकच्छ-सोनकच्छ थानाअंंतर्गत आने वाले ग्राम तालोद,कचनारिया के जँगल मे सोमवार की अर्धरात्रि में वन विभाग में चोकीदारी करनेवाले देवीसिंह सेंंधव 46वर्षीय, निवासी कचनारिया की डंडों से पिटकर हत्या कर दी और लाश को वहीं घटनस्थल पर ही छोड कर हत्यारा फरार हो गया। मृतक कचनारिया के सरपंच अजबसिंंह सेँधव का भाई है। तथा वनविभाग की टौकखुर्द बीट मे पदस्थ था। सोनकच्छ पुलिस ने इस हत्याकांड मे एक व्यक्ति को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मृतक के सिर पर डंडों की चोटें है जिससे एहसास होता है कि मृतक के सिर पर गहरे वार किए जिससे उसकी मौत हो गई लाश अभी जँगल मे ही पडी है–मृतक देवीसिंह का शव अभी घटनस्थल पर ही पडी हुई है। बताया जाता है कि देवास से एफएसएल टीम घटनस्थल पर शव का निरिक्षण करेगी उस के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
इस हत्याकांड से आसपास के क्षैत्र मे सनसनी फैल गई है। पुलिस बिती रात से ही जाँच मे जुट गई।
वन विभाग के चौकीदार का शव जंगल मे मिला।
563 Views