568 Views
देवास, 29 अक्टूबर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश आगामी विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए कई गतिविधियों आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास में मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत पोस्टर एवं रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर एवं रांगोली को बनाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे इस बार वे मतदान करने अवश्य जाएंगे तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।