546 Views
देवास। विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर श्री संजीव कुमार दुबे सहायक आबकारी आयुक्त जिला देवास के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 29 अक्टूबर 2018 को श्री एस के सेठ सजिआअ के मार्गदर्शन में मुखबीर सूचना के आधार पर वृत-देवास ब प्रभारी श्री महेश द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम बरोठा निवासी सूरज सिसोदिया को एक दौपहिया वाहन से भोपाल बाईपास पर भेरू महाराज मंदिर राजोदा रोड से अवैध रूप से 60 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा परिहवहन करते हुए पकडा तथा मदिरा एवं वाहन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।