635 Views
देवास-करनावद मे निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस ने शिफ्ट डिजायर पर लगी काली फ़िल्म को निकली और चलानी कार्यवाही की। गोरतलब है चुनाव आयोग के निर्देश पुलिस सहायता केंद्र के प्रधान आरक्षक द्वारकाप्रसाद माछीवाल और सिपाही एसएस राजपूत ने काला घाटा पर शिफ्ट डिजायर कार एमपी 09 सीयू 0257 पर कार्यवाही करते हुए गाड़ी के काच पर लगी फ़िल्म को उतार दी और चलानी कार्यवाही भी की। जिस कार पर कार्यवाही हुई है वो बाल किशन जाट दुधिया कि बताई जा रही थी। जब उनसे पुछा की कार किसकी है तो कहा कि मेरी हे। मेरा नाम बाल किशन जाट हे। मे दुधिया रहता हू। पुलिस ने कार्ाही करते हुवे 500 रूपये का चालान बनाया । ।