491 Views

देवास। मानव सेवा के उद्देश्य को लेकर प्रारंभ की गई रोटी बैंक के दो वर्ष पूर्ण होने पर आलोट पायगा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। रोटी बैंक के शेरखान पठान ने बताया कि रोटी बैंक की स्थापना दो वर्ष पूर्व 30 अक्टूबर 2016 को मानव सेवा के उद्देश्य से की गई थी। इसके संचालन के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आलोट पायगा आवासीय स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. एस. एस. मालवीय, डॉ. विशाल दुबे, डॉ. मुकेश राठौर, डॉ. गिरिश मालवीय, डॉ. तंजीला कुरेशी ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की। शिविर में दो, तीन बच्चों को गंभीर बीमारी होने के कारण उनका निशुल्क इलाज करवाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत इंदरसिंह नागर, हाफिज शोएब, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार, अमित मंडलोई, जाहिद खान, विशेष अतिथि अबरार एहमद शेख, हारिस गजधर, साजिद मालवा थे। शिविर में चंद्रपालसिंह सोलंकी, शानू संजरी, शोएब मंसूरी, तारीक शेख सोनू, आसिफ खान आकार , मयुर देशपांडे, मयंक साहू, डॉ. साकिब, डॉ. सउद, साजिद मालवा, नीलू सक्सेना, कपिल , हर्ष अग्रवाल, जफर मंसूरी, शोएब अली, डॉ. मो. शाहिद, आसिफ मंसूरी, संतोष रेकवाल, वसीम शेख संजीव जेठवा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शेर खान पठान ने किया तथा आभार मुकद्दस शेख मोनू ने माना।