फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफरों का प्रशिक्षण संपन्न

527 Views


देवास, 28 अक्टूबर 2018/ निर्वाचन में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी हर क्रिटिकल स्थिति की रिकॉर्डिंग आपको करना होगी और उसके साक्ष्य को संजो कर रखना होगा। मतदान करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रहे कि जब कोई मतदाता मतदान कर रहा हो तब उसने किस को मतदान दिया है उसकी रिकॉर्डिंग नहीं की जावे। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकांत पांडेय ने आज निर्वाचन कार्य में नियुक्त किए गए वीडियो ग्राफर एवं फोटोग्राफरों की ट्रेनिंग के दौरान कही। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीना, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी एवं मास्टर ट्रेनर एसपीएस राणा एवं सभी वीडियोग्राफर एवं फोटोग्राफर उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ पाण्डेय ने निर्देश दिए की आपके द्वारा जो भी रिकॉर्डिंग की गई है उसे किसी को शेयर नहीं करें आपके द्वारा शेयर की गई रिकॉर्डिंग एक दंडनीय अपराध माना जाएगा। अगर आपके द्वारा उसे शेयर किया गया तो आपके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें। साथ ही सभी वीडियोग्राफर एवं फोटोग्राफर निर्वाचन प्रक्रिया का अंग है। इसीलिए फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के वक्त निष्पक्षता से कार्य करेंगे तथा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए किसी भी दल के राजनैतिक प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों से नजदीकी नहीं रखेंगे।
प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा ने निर्देश दिए है प्रत्येक घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग करें। रिकॉर्डिंग प्रतिदिन करें व प्रत्येक रिकॉर्डिंग का डेटा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को देना सुनश्चित करें। डेटा देते वक्त इस बात की भी विशेष ध्यान रखें कि आप पूरा कैमरा खाली करके दें। उन्होंने कहा कि सभी के पोस्टल बैलट जारी करेंगे। आप इसके माध्यम से वोट करेंगे। जिस व्यक्ति का पोस्टल बैलट जारी होगा। सारी रिकॉर्डिंग रिटर्निंग ऑफिसर की कस्टडी में रखना होगी।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा है आपको अनुशासित होकर काम करना पड़ेगा। आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना होता है यदि आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो संबंधित पर दंडनीय कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन कार्य गंभीर है इसमें कार्यरत सभी को गंभीर होकर कार्य करना होगा। आचार संहिता का अध्ययन अच्छे से कर ले। रिटर्निंग ऑफिसर से समन्वय स्थापित कर सभी कैमरे का प्रयोग करें। निर्वाचन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी को किसी को भी शेयर नहीं करना है। सभी प्रकार की गोपनीयता बनाए रखेंगे यदि गोपनीयता भंग की तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »