देवास, 28 अक्टूबर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2018 में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान की प्रक्रिया को भी समझाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर नगर पालिक निगम देवास द्वारा सफाईकर्मियों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन से मतदान की प्रक्रिया को समझाया।
नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया कि मतदान आपका अधिकार लोकतंत्र की जान मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज सफाई मित्रों को 28 नवंबर 2018 को वोट डालने जरूर जाएं। इस बारे में बताया गया साथ ही उन्हें ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की जानकारी भी दी गई। उन्होंने गया कि वे तो मतदान करने जायें ही साथ ही दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।