शंकर कॉटन जिनिंग परिसर में कॉटन व्यापारी संगठन की बैठक सम्पन्न।

501 Views

सेंधवा- शंकर काटन जिनिंग परिसर पर सेंधवा कॉटन एसोसिएशन तथा कपास के व्यापारियों आढ़तियों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें कपास के व्यापार को बढ़ाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से सूखे कपास की खरीदी पर निर्णय लिया गया
अध्यक्ष कॉटन एसोसिएशन प्रह्लाद तायल ने बताया कि सेंधवा में सफेद सोने का व्यवसाय यानी कपास उद्योग की कई इकाइयां बंद पड़ी है और कई कपास उद्योग फिलहाल घाटे में चल रही है जिसके चलते व्यापारियों द्वारा एक ठोंस निर्णय लेना आवश्यकता थी जो सर्वसम्मति से लिया गया, जिसमें सेंधवा में जीनिंग परिसरों में विक्रय के लिए आने वाली कपास में पानी मिलाकर लाया जाता था जो अब सूखा कपास खरीदने की बात की गई है, सेंधवा में कपास व्यापारियों ओर किसानों द्वारा जब जिनिंग में लाया जायेगा तो कपास की सूखे होने पर ही उसकी खरीदी की जाएगी , अगर कपास मानक पैमाने से गिला है तो उसे वापस कर दिया जाएगा तो उस माल को कोई नहीं खरीदेगा, यह नियम कृषि उपज मंडी में नीलामी में आने वाले कपास पर भी लागू होगा किसानों द्वारा मंडी में विक्रय करने के लिए लाए गए कपास में अगर पानी मिलाकर लाया गया है तो उसे कोई भी व्यापारी नहीं खरीदेगा यह बात इस बैठक में तय की गई,इस नियम को मंगलवार 30 अक्टूबर से लागू किया जाएगा इस निर्णय का कपास के दलाल आढ़तियों ओर व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया,व्यापारियों का कहना है कि गीले कपास के खरीदी से रुई ओर कपास्या की गुणवत्ता ओर लागत पर बड़ा प्रभाव पड़ता है और जिनिंग मालिको को अक्सर नुकसान उठाना पड़ता है जिससे धीरे धीरे व्यापार प्रभावित हो रहा था इसलिए आज सूखे माल की खरीदी पर सहमति बनी,व्यापारियों का कहना है कि इसके बाद सेंधवा में कपास के व्यापार में सुधार होगा
बैठक में प्रह्लाद तायल, सुरेश तायल, राजेश सोनी,शरद गोयल,गोविंद गोयल,अनिल मंगल,नितिन अग्रवाल, गोरव तायल, अनिरुद्ध सोनी,शिवम जोशी,अर्पित तायल, निकुंज तायल,संदीप गोयल,किशोर तायल, गोविंद अन्नपूर्णा, आढ़तिया एसोसिएशन की ओर से सभी आढ़तिये मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »