*MIG पुलिस की बड़ी सफलता*
*ऑनलाइन कसीनो के नाम पर करोड़ों की ठगी का किया पर्दाफाश* ,
*अकेले फरियादी से ही ठेगे 25 लाख,*
*मुंबई से हो रहा संचालित*
*इंदौर से बैठा सरगना पकड़ा*
*सरगने के अन्य सदस्यों की तलाश*
*लैपटॉप की जांच में हो सकते हैं और खुलासे**
इंदौर | थाना एमआइजी द्वारा ऑनलाइन कसीनो के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। थाना एम आई द्वारा कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन कसीनो चलाने वाले सरगना को हिरासत में किया गया है । पुलिस को फरियादी सईद के द्वारा बताया गया कि उसे ऑनलाइन कसीनो खेलने और कई गुना कमाई करने के नाम पर अयान नामक व्यक्ति के द्वारा संपर्क किया गया था । प्रिया जी को ऑनलाइन कसीनो खेलने के लिए आईडी और पासवर्ड प्रदान किए गए थे आईडी पासवर्ड प्रदान किए। प्रदाय किए गए आईडी और पासवर्ड डाले जाने के बाद साइट खुल जाती है । साइट खोलने के बाद लॉग-इन करना पड़ता है उसके बाद पैसे देकर रिचार्ज कराना पड़ता है । और खाते में पैसा आता है परंतु सॉफ्टवेयर व एप्लीकेशन में गड़बड़ी करके कसीनो खेलने वाले व्यक्तियों को इस तरह आभास होता है कि वह जीत रहे हैं । परंतु आखिरी में वह हार हैं । इस तरह रकम उन्हें कई गुना जीतने के दावे करने पर व प्राप्त करने के नाम पर फरियादी से लगभग 25 से 30 लाख की रकम जमा करवा कर हड़प ली गई । पहले तो फरियादी को यह आभास था कि यह ऑनलाइन कसीनो मुंबई से चल रहा है उसके द्वारा पड़ताल की गई मालूम पड़ा इंदौर में बैठा ही को संचालित कर रहा है ।। पुलिस द्वारा पड़ताल करने पर दबिश दी गई जिसमें अयान को हिरासत में लिया गया है इसके तार मुंबई से जुड़े हुए हैं । इंदौर के ही दो अन्य व्यक्ति रफ़ीक़ और उसका साथी भनक लगते ही फरार हो गए हैं । बताते हैं कि मुंबई में बैठा व्यक्ति इससे का संचालन करता है जो एक तरह से सट्टे की तरह है परंतु कानूनी रूप से बचने के लिए इसे ऑनलाइन कसीनो का नाम दिया गया है । पूर्व में भी ऑनलाइन सट्टा खिलाने के नाम पर पकड़ा जा चुका है। पुलिस के द्वारा लिए गए हैं उनसे भी पूछताछ के दौरान खुलने की संभावना है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से मोबाइल उपकरण बरामद किए गए हैं पूछताछ और पड़ताल करने पर और खुलासे होने की संभावना है।