576 Views
देवास-इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 ए पर पड़ने वाले धनतलाव घाट पर दो ट्राले कि भिड़ंत हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार इंदौर से हरदा की और दो ट्राले सुपर खाद लेकर जा रहे थे इसी दौरान शनिवार रात्रि 11:00 बजे के लगभग धन तलाव घाट पर आगे चल रहे ट्राले क्रमांक एमपी 09 एचजी 0400 में पीछे चल रहा ट्राला क्रमांक एमपी 09 एचजी 8421 अनियंत्रित होकर घुस गया वह दोनों गाड़ियों में भिड़ंत हो गई ट्राला चालक जितेंद्र किलोदा बी को पैर में हल्के चोट आई है व ट्राले का अगला शो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वह बड़ा हादसा होते होते हैं बच गया घटना की जानकारी लगते हैं 100 डायल बिजवाड़ के पायलेट शंभू सिंह भाटी सैनिक नजर खान घटना पर पहुं