बीएनपी में कल से मनाया जाएगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह

577 Views

देवास। केन्द्रीय सतर्कता आयोग एवं निगम मुख्यालय, नईदिल्ली के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बैंक नोट मुद्रणालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह का शुभारंभ 29 अक्टूबर को प्रातः 10.30 महाप्रबंधक राजेश बंसल द्वारा शपथ ग्रहण करवाने के साथ होगा। जिसमें मुद्रणालय के सभी कार्यपालक, अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। सतर्कता सहायक एवं वरिष्ठ सतकर्ता अधिकारी पीएस तोमर ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ के विषय पर संस्थान की ओर से 29 अक्टूबर को शासकीय स्कूल ग्राम बालोदा में निबंध प्रतियोगिता एवं रैली निकाली जाएगी। 30 अक्टूबर को शासकीय स्कूल ग्राम बांगरदा में निबंध, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता एवं सतर्कता जागरूकता पर भाषण एवं पुरूस्कार वितरण होगा। 1 नवंबर को न्यू ऐरा कॉलेजध्वशिष्ट गुरूकुल कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता एवं सतर्कता जागरूकता पर भाषण तथा पुरूस्कार दिए जायेंगे। उसी दिन क्रेता-विक्रेता मिलन 2018 तथा ई-शपथ कार्यक्रम होगा। 2 नवंबर को बीएनपी सेमिनार आमंत्रित अतिथियों द्वारा उद्बोधन एवं 3 नवंबर को बीएनपी में वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »