666 Views


देवास। स्व. तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में 26 एवं 27 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेंहदी, पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया। छात्र छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम अंतर्गत नगर निगम के विशाल जोशी ने वी.वी.पी.ए.टी मशीन कैसे काम करती है तथा मतदान कैसे करना है आदि की जानकारी छात्र छात्राओं को दी। प्राचार्य एन.के.श्रीवास्तव ने भी छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा मतदान का महत्व समझाया। इस अवसर पर प्रो. प्रमोद पलाश्या, डॉ. माधवी माथुर, प्रो. शशि सोलंकी, प्रो. श्याम नायक सहित महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।