प्रिटिंग प्रेसों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश

581 Views

देवास-कलेक्टर डॉ पाण्डेय ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे अपने अपने क्षेत्र की प्रिन्टिंग प्रेसों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे तथा देखेंगे कि उनके द्वारा अभी तक निर्वाचन प्रचार हेतु पेम्पलेट, पोस्टर, होर्डिंग आदि की प्रिन्टिंग की गई है या नहीं। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क में यह प्रावधान है कि मुद्रित सामग्री पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम, पता तथा संख्या अनिवार्य रूप से दर्शायी जाये। इसके अलावा प्रकाशक के पहचान की घोषणा जिस पर दो पहचान वाले व्यक्तियों के हस्ताक्षर हो, भी होना चाहिए। यदि उक्त प्रावधानों का पालन नहीं किया जाता है तो छह माह की सजा अथवा दो हजार रूपये तक जुर्माना अथवा दोनों से दण्डनीय होगा।
पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमानसिंह ने निर्देश दिये कि उड़नदस्ता दल व एसएसटी के अधिकारी नियमित कार्यों से हटकर निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य संपादित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव कार्यों को गंभीरता से संपादित करें। पंचनामा आदि सभी कार्यवाहियां विधिवत रूप से की जायें। पुलिस अधिकारी सभी कार्यवाहियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट को पूर्ण सहयोग करें। वीडियोग्राफी कराते समय यह ध्यान रखें कि वीडियोग्राफी व्यक्ति केन्द्रित की बजाय गतिविधियों पर केन्द्रित होकर संपादित कराई जाये ताकि वीडियोग्राफी का साक्ष्य के रूप में उपयोग हो सके।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के संबंध में भी दिशा निर्देश दिये गये। एनएसए व जिला बदर की कार्यवाहियों के प्रकरण तत्काल भिजवाने के निर्देश दिये गये। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि जब वे ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर जायें तो शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों द्वारा शस्त्र जमा करने की स्थिति को भी चैक करें कि उनके द्वारा शस्त्र जमा कराया गया है या नहीं। एसएसटी दलों के अधिकारियों के लिए ठहरने तथा कैमरों के लगाने की व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये। वीडियो कांफ्रेंसिंग अवैध शराब के विरूद्ध अभियान जारी रखने, दिन प्रतिदिन की जानकारी की रिपोर्टिंग करने तथा सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम संबंधी कार्यवाहियां भी जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीईओ जिला पंचायत श्री राजीव रंजन मीणा, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एडिशनल एसपी श्री अनिल पाटीदार भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »