
विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग शुरू करवाने का करेंगे प्रयास- प्रो. शर्मा
मातृभाषा उन्नयन संस्थान ने किया अभिनंदन
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय महाविद्यालयीन विकास परिषद् के निदेशक डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि ‘उनकी कोशिश रहेगी कि शिक्षकों का सम्मान क़ायम रहे। छात्र-शिक्षक और कॉलेज संचालकों के बीच समन्वय और बेहतर हो।’ डॉ. शर्मा सोमवार को इंदौर प्रेस क्लब के चाय पर चर्चा कार्यक्रम में बोले।
एक प्रश्न के उत्तर में डॉ. शर्मा बोले कि ‘देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अब तक हिन्दी विभाग न होना चिंता का विषय है, हिन्दी और संस्कृत विभाग शुरू हो, मैं ऐसा प्रयास करूँगा।’
इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरविंद तिवारी और अध्यक्ष दीपक कर्दम ने डॉ. शर्मा का स्वागत किया और उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएँ दीं।
साथ ही, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने प्रो. शर्मा का संस्थान की ओर से अभिनंदन किया।
इस मौके पर इन्दौर प्रेस क्लब कार्यकारिणी एवं अनेक मीडियाकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्रदीप जोशी ने किया।