कलेक्टर एवं एसपी द्वारा निर्वाचन कार्यवाहियों के संबंध में वीडियो कांफ्रेंस से दिये निर्देश

562 Views

 
देवास 27 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीकांत पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमानसिंह द्वारा शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में निर्वाचन संबंधी उड़नदस्ता दलों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों, प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों, सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम, अवैध शराब के विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही आदि के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिये गये। वीडियो कांफ्रेंस में सभी एसडीएम,एसडीओपी, तहसीलदार, सीएमओ, एसडीओ लोक निर्माण विभाग, थाना प्रभारीगण, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने निर्देश दिये कि उड़नदस्ता दल वाहनों की सख्त चैकिंग करें। यदि चैकिंग के दौरान वाहनों में संदिग्ध नगदी ले जाते हुए या कोई अन्य सामग्री पाई जाती है, जिसका कि चुनाव कार्य में दुरूपयोग किया जा सकता है, उसको जप्त किया जाये तथा जप्ती का पंचनामा बनाया जाये। उन्होंने कहा कि उक्त सभी कार्यवाहियों की वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से कराई जाये। 10 लाख रूपये से अधिक की नगदी पाई जाती है तो उस मामले में आयकर विभाग को संज्ञान में भी लाया जाना जरूरी है। जहां किसी व्यक्ति द्वारा नगदी के संबंध में प्रमाण प्रस्तुत किये जाते हैं वहां संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नम्बर, नाम, पता, पेन नम्बर आदि जानकारी ली जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »