दिव्यांगजन पहुंचाएगें मतदाताओं को आमंत्रण पाती
बड़वानी 27 अक्टूबर/आशा इंस्टीट्युट आॅफ नर्सिंग आशाग्राम की छात्राओं के द्वारा दिव्यांगजनों को लिखी गई निमंत्रण पाती ‘सुगम्य मतदान करने आवजो’ को जिले एवं ब्लाॅक मे गठित दिव्यांग समिति के सदस्य अपने-अपने संपर्क क्षेत्र में दिव्यांगों को देकर 28 नवम्बर मतदान करने आने का न्योता देंगे। नर्सिंग छात्राओं के द्वारा दिव्यांगजनों को प्रेषित मतदान पाती में उन्हें मतदान केन्द्र पर दिव्यांगजों के हितार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी बड़वानी के द्वारा करवाए जा रहे सुगम्य मतदान के विषय में बताकर दी जा रही सुविधा रेम्प, व्हील चेअर, दिव्यांग मित्र इत्यादि की जानकारी भी उन्हें पाती में लिखी गई है।
वरिष्ठ दिव्यांग पाटी निवासी सलीम भाई एवं सिलावद की सक्रिय दिव्यांग कार्यकर्ता द्वारकी ने बताया कि जिले एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दिव्यांग मंच के सदस्य भी दिव्यांगजनों को मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान से जोड़ने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर समावेशी मतदान के लिए नियुक्त जिला दिव्यांगजन आइकाॅन कु. शमीम बानो, अनिल जोशी, सचिन दुबे, संत अगस्टीन सोशल सोसायटी के ब्लाॅक समन्वयक उदयराम ठाकुर, दिव्यांग क्रिकेटर जितेन्द्र वाघ, देवराम कनासे, सुरेश यादव, देवराम बुदी, ठगली सस्ते एवं मनीष पाटीदार तथा जिला दिव्यांग केन्द्र के मणीराम नायडू एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
दिव्यांगजन पहुंचाएगें मतदाताओं को आमंत्रण पाती
615 Views