देवास-कन्नौद में दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्थी पर नगर में विशाल गणेश विसर्जन चल समारोह के साथ हुआ। नगर कन्नौद में विभिन्न जगह पंडालों में विराजित आकर्षक गणेश प्रतिमा की चलित 20 के करीब झांकीया अपने अपने पांडालो से राजवाड़ा होते हुऐ सुभाष मार्ग से बस स्टैंड पहुची।जहा से मुख्य मार्ग से नगर पंचायत चौराहे पहुंची। झाकीयो के आगे बैंड बाजे डीजे की धुन पर युवक नाच गा रहे थे और नगर के भक्तगण झिलमिल झांकियों का लुफ्त उठा रहे थे। कई जगह नागरिकों ने पानी सहित अन्य प्रसादी की व्यवस्था की थी। राजबिडा चोक पर विधामक आशीष शर्मा ने भी स्टाल पर खडे होकर पोहा का वितरण किया। पूरा नगर जय गणेश जय गणेश देवा की धुन तथा अगले बरस जल्दी आ से गूंज रहा था। झांकियों का कारवां बस स्टैंड से रात 10:00 बजे शुरू हुआ जो करीब 1:30 बजे नगर पंचायत चौराहा पहुंच कर समापन हुआ।जुलुस मे हजारो नगरवासी शामिल थे। थाना प्रभारी अमित सोनी पुलिस बल ,विधुत विभाग के अधिकारी कर्मचारी पुरे समय उपस्थित रहे तथा व्यवस्था माकुल रही ।अंत मे कासरनी नदी व माँ नर्मदा मे भगवान गणेश की प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया।
झिलमिल झांकियो का चल समारोह निकला ।
492 Views