प्रिन्स बैरागी
देवास-पुंजपुरा में रिसोर्ट जाकर कांटाफोड थाना प्रभारी के बेटे ने पदस्थ कर्मचारीयो के साथ मारपीट की बंन्दुक दिखाकर जान से मारने की घोस दी। बीच बचाव करने आये उनके साथ भी मारपीट की। देर रात तक रिर्सोट पर हुडदंग मचाते रहे और तोडफोड की। फरियादी की रिर्पोट पर कांटफोड थाना प्रभारी के बेटे एंव दस अज्ञात व्यक्तियो के ि,खलाफ मामला दर्ज किया।बागली थाना प्रभारी जयराम चौहान ने “खबर हलचल न्यूज़” से बात में जानकारी दी की रधुवीर नाम के व्यक्ति ने रिर्सोट पर पदस्थ कर्मचारी के साथ मारपीट की एंव तोडफोड की। पुलिस ने फरियादी विश्राम की रिर्पोट पर एक व्यक्ति का नामजद एंव दस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया ।
फरियादी विश्राम ने बताया की शनिवार रात्री के करीब 11 बजे रधुवीर नाम का व्यक्ति फिलेम आफ द फरेस्ट रिर्सोट पर शराब के नशे में अपने दस साथीयो के साथ आया ओर रिर्सोट पर रुम बुक करने एंव खाने के विषय पर वहा पर पदस्थ कर्मचारी विश्राम राठोर से चर्चा कर रहा था । तब विश्राम ने रधुवीर से उसकी आईडी मांगी तब रधुवरी कहने लगा की मुझे नही जानता में काटाफोड थाना प्रभारी का बेटा हु। मुझ से आईडी मांग रहा है रुम दे रहा की नही इस बात को लेकर दोनो की बीच कुछ विवाद हुआ इतने में रधुवरी ने विश्राम के सिने पर बन्दुक आड दी ओर कहने लगा की तुझे जान से मार डाले गे कुछ विवाद चल रहा था । इस बीच रधुवीर का साथी नशे की हालत मे आया ओर विश्राम की टेबल पर पैर मार कर उसे गिर दिया । कुछ देर बाद उसके अन्य साथी आयो ओर समुहिक रुप से मारपीट करने लगे । विश्राम को रिसोट अफिस से कुछ दुरी पर ले जाकर सभी समुहिक रुप से मारपीट कर रहे थे । वहा पर अन्य कर्मचारी तैनात थे वे बीच बचाव करने लगे तो उन्हे भी बन्दुक दिखाकर कहने लगे की कोई कुछ बुला तो सब के यह हालत होगी। इसी प्रकार की घटना रात 12 से 2 बजे तक चलती रही । अन्त में विश्राम बीच बचाव करके वहा से भाग अपने मालिक मनवीरसिह को दुरभाष पर घटना की जानकारी दी। तब उन्होने बागली पुलिस थाना पर जाकर विश्राम ने घटना की जानकारी दी पुलिस ने रधुवीर एंव उसके दस साथीयो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया । इस मामले में बागली थाना प्रभारी से चर्चा की गई तो उन्होने बताया की रधुवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसके पास जो बन्दुक थी। वह लाईससधारी थी मामले की जाचं की जा रही है ।