नड्डा की जगह लेने वाले नितिन नबीन आख़िर कैसे बने भाजपा के सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष

नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर एक बड़ा और रणनीतिक फैसला लेते हुए बिहार सरकार के मंत्री और बांकीपुर से पांच बार के विधायक नितिन नवीन को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष (Acting National President) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी संगठन क्षमता, चुनावी रणनीति, प्रशासनिक अनुभव और जमीनी पकड़ को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह नियुक्ति केवल एक संगठनात्मक बदलाव नहीं, बल्कि आने वाले समय में राष्ट्रीय राजनीति की दिशा तय करने वाला कदम माना जा रहा है।